लखनऊ: डी.ए.डी आवासीय कालोनी में होली न मनाने का फरमान, पर्यावरण प्रदूषित एवं गंदी हो जाती हैं दीवारें

रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक(मध्य कमान) लखनऊ की तरफ से होली मनाने को लेकर डीएडी आवासीय कालोनी के लिए एक आदेश जारी हुआ है, जिसके मुताबिक निवासियों को होली के दौरान रंग खेलने और होलिका दहन से दूर रहने को कहा गया है. इस पूरे आदेश का पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


भारतीय रक्षा लेखा सेवा के उप नियंत्रक ताबिश शम्स ने मंगलवार(12) को एक पत्र जारी कर निर्देश दिया, जिसके मुताबिक़ डीएडी आवासीय कालोनी के निवासी होली न मनाएं. पत्र में उप निरीक्षक शम्स ने दलील दी है कि होली के दौरान रंगों के प्रयोग से भवनों की दीवारें गंदी हो जाती हैं, साथ ही होलिका दहन के दौरान अत्यधिक मात्रा में उत्सर्जित होने वाले धुएं से प्रदूषण फैलता है, जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुँचता है.


पत्र में यह भी दलील दी गई है कि कालोनी में मरम्मत कार्य व पुताई का कार्य कराया जा रहा है, इसलिए होली सादगी व सौहार्दपूर्ण मनाएं तथा कालोनी की सुन्दरता बनाये रखें.


Also Read: अखिलेश को मायावती ने दिया 2 दिन का अल्टीमेटम, बोलीं- अमेठी-रायबरेली से फाइनल करें गठबंधन का प्रत्याशी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )