अयोध्या: राम मंदिर में लगायी जाने वाली मूर्तियों के निर्माण में लाई गयी तेजी, शिल्पकारों की छुट्टियाँ रद्द

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर देश में जारी बयानबाजी के बीच पहली बार राम मंदिर में लगाई जाने वाली मूर्तियों की तस्वीरें सामने आई हैं. दरअसल राम मंदिर निर्माण के मद्देनजर मूर्तियों के कामकाज में तेजी लाई गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ मूर्तियां बनाने वाले शिल्पकारों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. इसके अलावा और भी शिल्पकार बुलाए जा रहे हैं.

 

 

ये मूर्तियाँ राम मंदिर परिसर के ‘राम कथा कुंज’ में लगाई जायेंगी जिसका निर्माण 67 एकड़ में होगा. इन मूर्तियों के द्वारा भगवान श्री राम के जन्म से लेकर सरयू तक में जाने का वर्णन किया जायेगा.

 

Also Read: RSS शाखाओं को बैन करेगी कांग्रेस, मैनिफेस्टो में प्रतिबंध लगाने का किया वादा

 

मूर्तिकार रंजीत मंडल ने बताया कि उन्हें बताया गया है कि राम मंदिर निर्माण नजदीक आ रहा है लिहाजा और कारीगर बुलाकर मूर्ति निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करें. मूर्तिकार रंजीत मंडल के मुताबिक़ अखिलेश सरकार के दौरान मूर्ति निर्माण के वक्त कई बार देनी पड़ी सफाई यहां तक कि दो बार जेल तक जाना पड़ा था.

 

 

विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया राम मंदिर निर्माण पर संतों की देववाणी के बाद मूर्ति निर्माण कार्य में तेजी लाई गयी है. बता दें, मूर्ति निर्माण का यह कार्य विश्व हिन्दू परिषद पिछले 5 वर्षों से करा रही है.

 

Also Read: बिहार: दुर्गा प्रतिमा पर फेंके गए पत्थर, गुस्साई भीड़ ने बुजुर्ग मुस्लिम को जला डाला

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )