बाराबंकी: आवासीय स्कूल में छात्रों से कराया जाता ऐसा काम, शिकायत करने पर अधीक्षक ने स्कूल से बाहर निकाला

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां एक आवासीय स्कूल में छात्रों से काम करवाया जाता था और जब छात्रों ने इसकी शिकायत की तो इसके बाद अधीक्षक ने उन छात्रों को स्कूल से बाहर निकाल दिया. इस पर स्कूल के प्रधानाध्यापक सूबेदार राम गौतम ने कहा कि समाज कल्याण अधिकारी के निर्देश पर इन बच्चों को विद्यालय से बाहर किया गया है. वह इन्हें स्कूल के अंदर नहीं बुला सकते हैं. बता दें कि इस स्कूल में अमूमन गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं.


Also Read: मोदी सरकार ने दी कर्मिंयों को बड़ी सौगात, 2 लाख से ज्यादा कर्मिंयों के महंगाई भत्ते को मिली मंजूरी


मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत का कोई एक्शन नहीं

पूरा मामला बाराबंकी जिले के सतरिख थाना क्षेत्र के तीर गांव का है. बताया जा रहा है कि एक दिन विद्यालय के आठवीं कक्षा के छात्र बबलू रावत और नवीं कक्षा के छात्र सुरजन सिंह ने स्कूल अधीक्षक की करतूत को मोबाइल में कैद कर लिया. जिसके बाद स्कूल अधीक्षक की शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी की गई. लेकिन उनके खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं लिया गया. इस मामले में जब स्कूल के प्रधानाध्यापक सूबेदार राम गौतम से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि समाज कल्याण अधिकारी के निर्देश पर इन बच्चों को स्कूल से बाहर किया गया है. वह इन्हें स्कूल के अंदर नहीं बुला सकते हैं. विद्यालय के अधीक्षक रवि मोहन त्रिपाठी के आदेश के बाद ही वे बच्चों को अंदर रखेंगे.



Also Read: लोकसभा चुनाव: AAP को बड़ा झटका, कांग्रेस ने गठबंधन से किया इंकार


समाज कल्याण विभाग में बच्चों ने की शिकायत

बाराबंकी में आवासीय स्कूल की शिकायत करने वाले दो छात्रों को स्कूल से निकाल दिया गया. दोनों छात्र इस ठंड में स्कूल गेट के बाहर ठिठुरते रहें. पीड़ित छात्रों ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे आवासीय जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में बच्चों से खाना बनवाया जाता है और नाला साफ करवाया जाता है. इन दोनों छात्रों ने इसका वीडियो बनाकर समाज कल्याण विभाग में शिकायत की थी. इसके बाद स्कूल के अधीक्षक ने उन्हें स्कूल से बाहर निकाल दिया है. ये मामला जब मीडिया में आया तो जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिला अधिकारी उदय भानु त्रिपाठी के आनन-फानन में नायब तहसीलदार को रात के 11 बजे मौके पर भेजकर बच्चों को स्कूल के अंदर करवाया. नायब तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.



Also Read: रामपुर: मदरसे में 8 साल की मासूम के कपड़े उतरवाकर 4 महीने से कर रहा था घिनौनी हरकत, मौलवी गिरफ्तार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )