क्रिसमस से पहले चर्च में प्रार्थना कर रहे ईसाइयों पर तलवारों से हमला

क्रिसमस से दो दिन पहले महाराष्ट्र से एक बेहद ही दुखद घटना सामने आ रही है जहां चर्च में प्रार्थना कर रहे ईसाइयों पर बीयर की बोतले से हमला किया गया। खबरों के मुताबिक क्रिसमस से दो दिन पहले यानी 23 दिसंबर, 2018 को कोल्हापुर के न्यू लाइफ फेलोशिप चर्च में 40 ईसाई चर्च की प्रार्थना में भाग लेने के पहुंचे थे जहां उनपर तलवार, लोहे सरिया और बोलतों से हमला कर दिया गया। यह चर्च मुंबई से करीब 474 किलोमीटर दूर और कर्नाटक बॉर्डर के करीब है। इस घटना में घायल हुए लोगों को कर्नाटक स्थित बेलगाम के दो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जो कि घटना स्थल से करीब बीस किलो मीटर दूर है।

 

Also Read: बाराबंकी: गोतस्कारों ने पुलिस टीम पर चढ़ाई गाड़ी, दरोगा सहित होमगार्ड गंभीर रूप से घायल

खबर लिखे जाने तक चार आईसीयू में भर्ती है तथा इस हमले में बुरी तरह घायल सचिन बागड़े के ब्रेन से खून का थक्का हटाया गया है। ख़बरों के मुताबिक क्रिसमस से दो दिन पहले चर्च में सुबह करीब साढ़े दस बजे प्रार्थना शुरू हुई और इसके 45 मिनट बाद वहां हमला हो गया। एक पीड़िता अंजुम मुट्टेकर ने बताया, ‘‘करीब 15-20 लोग बाइक पर आए।

 

उनके पास लोहे की रॉड और तलवार जैसे हथियार थे। पहले उन्होंने चर्च की इमारत पर पत्थर फेंके और अंदर घुस गए।’ एक पीड़ित अमित भोसले कहते हैं, ‘उन लोगों ने हम पर हमला करने से पहले धर्म परिवर्तन का कार्यक्रम आयोजित करने का आरोप लगाया। करीब आधे घंटे तक हम पर हमला होता रहा। पुलिस आई तो हमलावर वहां से भाग गए।’

 

Also Readजौनपुर: ईसाई मिशनरी का भंडाफोड़, लालच और धोखे से गरीबों का करा रहे थे धर्म परिवर्तन

 

‘रविवार से चर्च में दिखना मत’

हमले के वक्त वहीं मौजूद बेंजामिन दुत्नी ने बताया, ‘हमलावर जिस वक्त वहां से निकले तब उन्होंने हिंदी में हमें धमकाते हुए कहा कि अगले रविवार से चर्च में कोई दिखाई नहीं देना चाहिए।’ उत्पीड़न राहत के संस्थापक शिबू थॉमस का दावा है कि देशभर में इस साल चर्च में प्रार्थना के दौरान ऐसे 445 हमले हो चुके हैं। पिछले ढाई सालों में ऐसी 1,300 शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं।

 

उन्होंने कहा कि हालांकि इस चर्च में पिछले 21 सालों से इसी तरह से प्रार्थना होती रही है लेकिन कभी किसी तरह की शिकायत नहीं मिली। वहीं घटना की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोमवार तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। मामले में जांच चल रही है।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )