यूपी: अब रेल यात्री भी 100 नंबर पर डायल कर बुला सकेंगे पुलिस, इस तारीख से होगी शुरुआत

उत्तर प्रदेश रेलवे पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए एक बड़ी पहल करने जा रही है. एडीजी रेलवे संजय सिंघल ने बताया कि जल्द ही प्रदेश से गुजरने वाली ट्रेनों में किसी भी परेशानी या आपा​त स्थिति होने पर रेल यात्री भी यूपी पुलिस की डायल 100 सेवा का लाभ उठा सकेंगे. रेल यात्रियों को कोई भी असुविधा होने पर जीआरपी के साथ-साथ यूपी पुलिस की भी सेवा मिलेगी.

 

Also Read: दसॉल्ट के CEO ने राफेल डील पर कांग्रेस के आरोपों को नकारा, बोले- राहुल गाँधी झूठ फैला रहे हैं

 

एडीजी रेलवे संजय सिंघल ने बताया ये सुविधा प्रदेश से गुजरने वाली सभी ट्रेनों के यात्रियों को मिलेगी. इस योजना की शुरुआत प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह इसी 15 नवंबर को करने जा रहे हैं. बता दें, अभी तक रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी असुविधा के लिए मोबाइल नंबर 9454402545 पर फोन करने की सुविधा प्राप्त है.

 

Also Read: भाजपा से गठबंधन कर सकती है शिवपाल की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी

 

एडीजी रेलवे ने बताया कि बताया कि अधिकतर रेल यात्रियों को यात्री सुविधा नंबर की या तो जानकारी नहीं है या तो उन्हें यह नंबर याद नहीं रहता. इसीलिए हम 100 नंबर पर कॉल करने की सुविधा दे रहे हैं. जब भी कोई यात्री इस नंबर पर शिकायत करेगा तो शिकायत कंट्रोल रूम के साथ जीआरपी कंट्रोल रूम में भी जाएगी. इस कारण जीआरपी और यूपी पुलिस दोनों ही ऐक्शन में आ जाएंगे.

 

Also Read: गाजीपुर: धोखे से 30 हिन्दू परिवारों का ईसाई धर्म में कराया गया परिवर्तन, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )