मौनी’ अमावस्या पर पर ‘गरजा’ सनातन धर्म, एक दिन के लिए विश्व की सर्वाधिक आबादी वाला शहर बना प्रयागराज

मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर दुनिया के सबसे प्राचीन धर्म सनातन धर्म की गर्जना प्रयागराज कुंभ में सुनने और देखने को मिली. आस्था का ऐसा सैलाब कि विश्व के सभी कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए.


Image result for मौनी अमावस्या

हदे तोड़ता आस्था का समंदर और उसे अपनी बाहों में भरने को बेकरार संगम सोमवार को मौनी अमावस्या के शाही स्नान पर जिन करोड़ों आंखों ने यह कुंभ देखा वे ताउम्र इसे भूल नहीं पाएंगे. मौनी अमावस्या पर सनातन धर्म गरज रहा था अखाड़ों के संतो के साथ संगम में डुबकी लगाकर श्रद्धालु धन्य हुए और धन्य हुआ पवित्र संगम जिसमें इससे पहले ऐसा कुंभ नहीं देखा. यह कुंभ के इतिहास में पहला सबसे बड़ा शाही स्नान था.


Related image

देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं की वजह से प्रयागराज के खाते में एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई. सोमवार को प्रयागराज एक दिन के लिए विश्व में सर्वाधिक आबादी वाला शहर बन गया. प्रयागराज ने टोक्यो, दिल्ली, शंघाई और न्यूयॉर्क को पछाड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है.


Image result for मौनी अमावस्या

आस्था का संगम ऐसा कि हर कोई उसमें डुबकी लगाकर हर कोई निहाल होना चाहता है यही कारण है कि जिधर भी नजर उठाकर देखिये केवल सिर ही सिर नजर आ रहे थे. संगम तक पहुँचने के लिए प्रत्येक श्रद्धालु को 5 से 10 किमी पैदल चलना पड़ा लेकिन लेकिन माँ गंगा में श्रद्धा ने मानों पैरों में पंख लगा दिए हों, हर कोई मदमस्त चाल से दौड़े जा रहा था. भक्तिभाव के लहरों में सारे तटबंध टूट गए और प्रयागराज ने अनोखा रिकॉर्ड बना दिया.



बता दें कि टोक्यो मौजूदा समय में विश्व की सर्वाधिक आबादी वाला शहर है. टोक्यो की आबादी 3.81 करोड़ है. इसके बाद 2.64 करोड़ की आबादी के साथ दिल्ली का नंबर है. लेकिन सोमवार को कुंभ में स्नान करने के लिए शाम 5 बजे तक 5 करोड़ लोग पहुंचे. जो विश्व में सर्वाधिक आबादी वाले शहर जापान की राजधानी टोक्यो की कुला आबादी से सवा करोड़ ज्यादा रहा.


Also Read: कुंभ 2019: अपने प्राइवेट पार्ट से 150 किलों की कार खींच लेते हैं ये नागा साधु, बने चर्चा का विषय


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )