लखनऊ: मेट्रो में सफर से पहले चेकिंग के दौरान महिला से बुर्का हटाने को कहा, मचा बवाल

लखनऊ के मवैया मेट्रो स्टेशन पर मुस्लिम महिलाओं के नकाब हटाने को लेकर मंगलवार को विवाद खड़ा हो गया. यहां चेकिंग के नाम पर गार्डों ने केबिन के बाहर ही महिलाओं से नकाब हटाने को कहा. इसके बाद महिलाओं ने मेट्रो में सफर करने से इनकार कर दिया और टिकट वापस कर पैसे ले लिए. इस मामले में महिला के परिजनों ने मेट्रो अधिकारियों को पत्र लिखकर शिकायत की है और जांच की मांग की है.


आलमबाग निवासी माज अहमद के मुताबिक, वह महिला रिश्तेदारों के साथ मंगलवार शाम 7:45 पर मवैया मेट्रो स्टेशन पहुंचे थे. आलमबाग तक के लिए उन्होंने छह टिकट खरीदे. माज का आरोप है मेट्रो स्टेशन पर चेकिंग के दौरान वहां मौजूद पुरुष गार्डों ने महिलाओं से बाहर ही नकाब हटाने को कहा, जबकि महिलाओं का कहना था कि वे केबिन के अंदर महिला गार्ड को तलाशी देने के लिए तैयार हैं, लेकिन गार्ड अपनी बात पर अड़े रहे. इस पर माज और उनके रिश्तेदारों ने यात्रा रद कर अपनी टिकट के पैसे वापस ले लिए.


माज अहमद का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में लखनऊ मेट्रो के एमडी कुमार केशव को पत्र लिखा है. पत्र में माज ने आरोप लगाया कि मेटल डिटेक्टर और महिला केबिन होने के बावजूद मेट्रो में सुरक्षा के नाम पर महिलाओं के साथ बदसलूकी की गई, इससे उन्हें गहरा धक्का लगा है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए.



वहीं इस पूरे मामले पर एलएमआरसी जनसंपर्क अधिकारी पुष्पा बेलानी का कहना है कि सुरक्षा कारण से भी अगर जांच करनी होगी, तो वह उसके लिए महिला सुरक्षा गार्ड ही कह सकती है. शिकायती पत्र मिला है, संबंधित सुरक्षा गार्ड व सीसीटीवी फुटेज बुधवार को देखे जाएंगे, मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.


Also Read: जुर्म की दुनिया का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर ‘मामा’, कभी था दिल्ली में विधायक


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )