मध्य प्रदेश: अराजक तत्वों ने तोड़ डाली भगवान हनुमान और देवी की प्रतिमा, मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश के सतना जिले के रामपुर बाघेलान कस्बे के करही वार्ड 2 में मां कात्यायनी की प्रतिमा तोड दी गई। बताया जा रहा है कि एक प्राचीन मंदिर में आज्ञा चक्र की देवी और दुर्गा के छठवें स्वरूप मां कात्यायनी की प्रतिमा विराजमान थी। इस प्रतिमा की वार्डवासी लंबे समय से पूजा कर रहे थे। लेकिन कुछ आसामाजिक तत्वों ने इस प्रतिमा को खंडित कर दिया।


स्थानीय निवासियों को समझाने में पुलिस के छूटे पसीने


इसके साथ ही मंदिर में स्थापित हनुमान प्रतिमा को भी शरारती तत्वों के द्वारा तोड़ दिया गया है। इस घटना के बाद मौके पर ही रामपुर थाने की पुलिस पहुंची और गुस्साए स्थानीय निवासियों को समझाया। हालांकि बाद में बिगड़ती स्थिति को संभाल लिया गया और मंदिर परिसर में नई प्रतिमा को मंगाने के लिए ग्रामीणों को भेजा।


बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ के मिजाज को भांप लिया और लोगों को बहुत देर तक समझाया। इसके बाद स्थानीय लोग शांत हुए और नई प्रतिमा के लिए रवाना हुए। इस दौरान घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाई है और एक सब इंस्पेक्टर समेत करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी मंदिर परिसर पहुंच गए। मंदिर में स्थापित हनुमान प्रतिमा को पूरी तरह से दो खंडों में तोड़ दिया गया है।


Also Read: आवारा गोवंशों को गोद लेने वालों को राजस्थान सरकार करेगी सम्मानित


जानकारी के मुताबिक, इसके पहले भी बीते साल सतना शहर में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किया जा चुका है, जिसकी वजह से अमौंधा में भारी तनाव की स्थिति बन गई थी। तब भारत बंद के बाद की इस घटना में भी पुलिस ने मौके पर पहुंच अंबेडकर की प्रतिमा का निर्माण करवाया था।


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )