योगी राज में नवजात की दवा के लिए मां को मेडिकल स्टोर पर गिरवी रखनी पड़ी पायल, फिर भी नहीं बच सकी बेटी

कुंभ से पहले प्रयागराज के जिस एसआरएन अस्पताल परिसर में 150 करोड़ की लगात से 160 बेड का सुपरस्पेशिएलिटी ब्लॉक शुरू करने की कवायद चल रही है, उसी एसआरएन अस्पताल में एक प्रसूता को अपनी नवजात बच्ची का इलाज कराने के लिए पायल गिरवी रखना पड़ा। लेकिन अफसोस कि महिला अपनी नवजात बच्ची की जान नहीं बचा सकी। ऐसे में साफ जाहिर है कि योगी सरकार जरूरतमंदों तक सरकारी योजना पहुंचाने को लेकर गंभीर नहीं है।

 

मेडिकल स्टोर पर 1240 रुपए में गिरवी रखी पायल

बता दें कि दिल को कचोटने वाला यह शर्मनाक मामला प्रयागराज के मोतीलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल में देखने को मिला। इसी एसआरएन अस्पताल में एक प्रसूता को दवाइयों के लिए मेडिकल स्टोर पर अपनी पायल गिरवी रखकर दवा खरीदनी पड़ी। लेकिन अफसोस कि वो अपनी नवजात बेटी को नहीं बचा सकी। दरअसल, लेबर रूम में डॉक्टरों ने महिला को बाहर की दवाएं लिख दीं। ऐसे में जब दवा के पैसे नहीं बचे तो महिला को अपनी पायल गिरवी रखकर दवा खरीदनी पड़ी।

 

Also Read: ‘भांग की खेती’ को लेकर अखिलेश की चेतावनी पर भाजपा का तंज- ‘शाम की दवा’ सस्ती करने का दावा कर वोट माँगने वाले भी आज नशाखोरी पर ज्ञान दे रहे

 

सूत्रों का कहना है कि मजबूर पति ने नवजात बच्ची और पत्नी की जान बचाने के लिए मेडिकल स्टोर पर 1240 रुपये में पायल गिरवी रखी थी। सूत्रों के मुताबिक, महिला का पति 12 हजार रुपए की दवाएं मेडिकल स्टोर से अब तक खरीद चुका है। लेकिन जब रुपए नहीं बचे तो उसे अपनी पत्नी की पायल मेडिकल स्टोर पर गिरवी रखकर दवा लेनी पड़ी। बावजूद इसके वो अपनी नवजात बच्ची की जान नहीं बचा सका।

 

एसपी सिंह ने बैठाई जांच कमेटी

इस मामले की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में प्राचार्य एसपी सिंह ने जांच बैठा दी है। सूत्रों के मुताबिक, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एके श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है।

 

Also Read: अबसे गंगा में गन्दगी की तो जायेंगे सीधा जेल, सरकार ने गंगा प्रदूषण को लेकर बनाया नया क़ानून

 

प्राचार्य एसपी सिंह ने जांच टीम को मामले में पांच दिन के भीतर जांच की रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों की मानें तो इससे पहले भी मेडिकल कॉलेज में दवा होने के बावजूद बाहर की दवा लिखने के आरोप आरोप लग चुके हैं।

 

किस काम की आयुष्मान भारत योजना, जब कार्ड पर नहीं मिलता इलाज

इस घटना ने सरकारी अस्पतालों में सहूलियत की असली हकीकत सबके सामने लाई है। बीते दिनों में राजधनी लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में मरीज के परिजनों से स्टाफ और डॉक्टरों ने बदसलूकी की। उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि वह प्रधानमंत्री मोदी की महत्वकांक्षी आयुष्मान भारत योजना का कार्ड दिखाकर इलाज कराना चाहता था।

 

Also Read : राम मंदिर के लिए ‘प्राइवेट मेंबर बिल’ लाएंगे राकेश सिन्हा, विपक्ष को दी समर्थन की चुनौती

 

हद तो तब हो गई थी जब इस मामले में पीड़ित की तरफ से पहुंचे बीजेपी विधायक से भी अस्पताल स्टाफ ने बदसलूकी की थी। इसी अस्पताल में मरीज के परिजनों से कहा गया कि जाओ पहले मोदी से पैसा लेकर आओ, तब करेंगे मुफ्त इलाज। ऐसे में इन योजना का महत्व सिर्फ दफ्तरों की फाइलों तक ही सीमित हो जाता है।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )