कुंभ मेला 2019: पाकिस्तानी लेखक तारिक फतह ने किया संगम में स्नान, कहा- संगम का जल सबसे पवित्र

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेला में मंगलवार को पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारिक फतह ने डुबकी लगाई और स्नान किया. संगम में स्नान के बाद उन्होंने मोटरबोट से कुंभ मेले की छटा देखी. इस दौरान तारिक फ़तेह कई धर्माचार्यों से मिले भी. उदारवादी इस्लाम के पक्षधर कनाडाई लेखक तारिक फतह दोपहर कुंभ मेला पहुंचे.


Image may contain: 3 people

Image may contain: 2 people, people smiling, people standing and crowd

Also Read: कुंभ मेला 2019: अमित शाह और सीएम योगी पहुंचे प्रयागराज, संगम में किया स्नान


कुंभ के पहलुओं से सीधा साक्षात्कार

पाकिस्तानी लेखक तारिक फतह ने अरैल में संस्कृति ग्राम, कला ग्राम के अलावा कुंभ के अन्य पहलुओं से सीधा साक्षात्कार किया. उन्होंने अखाड़ों के संतों के अलावा अन्य कई धर्माचार्यों से मुलाकात की. संगम में डुबकी लगाने के बाद तारिक ने फेसबुक पर कुंभ के अनुभवों को पोस्ट भी किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि प्रयागराज में गंगा, यमुना व विलुप्त सरस्वती का संगम मोक्ष का पर्याय है। यहां लोग इस पवित्र जल में अपने पाप धुलने आते हैं. तारिक ने बताया कि वह एक हिंदू, एक सिख व एक मुसलमान के साथ कुंभ मेला देखने आए हैं. तारिक ने ने अखाड़ों के संतों, जंगम संन्यासियों से मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.



Also Read: मैं चाहता हूँ फिर से प्रधानमंत्री बनें नरेंद्र मोदी: मुलायम सिंह यादव


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )