कुरान की आयतें पढ़ने के बजाए पोर्न देखते पकड़ गए स्टूडेंट, गांव में वाईफाई बंद करने का आदेश

पोर्न साइटों की बढ़ती संख्या युवाओं की जिंदगी पर बुरा असर डाल रही है। इसका ताजा उदाहरण मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया में देखने को मिला है। यहां मुस्लिम स्टूडेंट्स कुरान की आयतें पढ़ने के वक्त पोर्न साइट्स पर अश्लील कंटेट देखते पकड़े गए हैं। जिसके बाद गांव के प्रशासन ने यहां वाईफाई की सुविधा बंद करवा दी है।

 

शाम की प्रार्थन के बाद कुरान का अभ्यास करने के बजाए देख रहे थे पोर्न

गांव के मुखिया हलमियादी मुख्तरउद्दीन ने बताया कि शाम की प्रार्थना के बाद बच्चे कुरान का अभ्यास करत थे, लेकिन जब से उन्हें वाईफाई की सुविधा मिलने लगी, वो इस तरह के काम कर रहे हैं। मुख्तरउद्दीन के बताया कि छात्र पोर्न कंटेंट देखने के लिए गंदी साइटों का रुख कर रहे हैं, जिससे उनकी नैतिकता को बुरी तरह नुकसान पहुंच रहा है।

 

Also Read : अयोध्या में साधु के वेश में आतंकी हमला होने की फैलाई थी अफवाह, आरोपी वसीम गिरफ्तार

बता दें कि बिरुएन जिले में स्थित यह गांव इस साल पहले भी सुर्खियों में आ चुका है। तब प्रशासन ने एक सख्त आदेश जारी करते हुए विवाह से पहले लड़का और लड़की के साथ में भोजन करने पर रोक लगा दी। आदेश में कहा गया कि जब तक वो दोनों शादी नहीं करते एक साथ खाना नहीं खा सकते।

 

Also Read: उमा भारती बोलीं- ‘राम’ सिर्फ भाजपा के नहीं, ओवैसी-आजम भी करें मंदिर निर्माण में सहयोग

 

गांव में लागू है इस्लामिक कानून

डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक, क्योरी बारोह गांव के प्रशासन ने अपने एक आदेश में गांव में स्थित करीब आधा दर्जन कैफे मालिकों से कहा कि वो तत्काल प्रभाव से वाईफाई की सुविधा बंद करें। बताया जा रहा है कि इस गांव में इस्लामिक कानून लागू है।

 

Also Read: Video: कांग्रेस प्रत्याशी साफिया खान बोलीं: चुनाव जीतने के लिए जरूरत पड़े तो किसी का सिर भी फोड़ देना

 

इस मामले में एक अधिकारी ने कहा कि इंटरनेट स्थानीय बच्चों की नैतिकता को खत्म कर रहा था। अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा पांच घंटे के लिए इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए 21 यूएस सेंट भी खर्च करने पड़ते थे। हालांकि, करीब 900 लोगों की आबादी वाले इस गांव में अभी तक कैफे मालिकों को क्या सजा दी जाए, इसपर फैसला नहीं लिया गया है।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )