यूपी: वन विभाग ने नरभक्षी बाघ का नाम रखा ‘मुस्तफा’, भड़के मुसलमानों ने की नाम बदलने की मांग

उत्तर प्रदेश के जिले लखीमपुर स्थित पलिया में नरभक्षी हुए बाघ का नाम ‘मुस्तफा’ रखने पर वहां के मुसलमान भड़क गए हैं. मुसलमानों ने खीरी के डीएम को ज्ञापन देकर नाम बदलने की मांग की है. आपको बता दें कि पलिया के मुस्तफाबाद गांव में एक बाघ आतंक मचाए हुए था. साल 2016 में वन विभाग के अधिकारियों ने इसे पकड़ा था. इसके बाद इसे लखनऊ के चिड़ियाघर में भेज दिया था.

 

Also Read: अब भाजपा के इस नेता ने भगवान श्रीराम और हनुमान को बताया वैश्य

 

मुसलमानों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

इस नरभक्षी बाघ का नाम मुस्तफा रखे जाने की जानकारी मिलने पर खीरी एकता परिषद के बैनर के तले दर्जनों मुसलमानों ने लखीमपुर तहसील दिवस में पहुंचे. मुसलमानों ने डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर कहा- ‘इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हज़रत मुहम्मद मुस्तफा के नाम से नरभक्षी बाघ का नाम रखे जाने से मुसलमानों की भावनाएं आहत हो रही हैं’.

Image result for baagh ka naam mustafa

 

Also Read: आगरा से गायब हुई जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा, प्रशासन में मचा हड़कंप

 

रेस्क्यू करके लाया गया था नरभक्षी बाघ

मुसलमानों के द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में 4 साल के बाघ का नाम बदलने की मांग की गई है. बता दें कि साल 2016 में मुस्तफा को खीरी से रेस्क्यू करके लाया गया था. नरभक्षी बाघ मुस्तफा 6 लोगों को मारने के साथ ही एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर चुका था. उग्र स्वभाव के कारण ही मुस्तफा को अब तक पर्यटकों के सामने नहीं लाया गया. हाल ही में क्रिसमस से पहले शांत होने पर इसे वन्य जीव हॉस्पिटल से टाइगर जोन में लाया गया है.

 

Also Read: राजस्थान: मुस्लिम मंत्री सालेह मोहम्मद ने एक घंटे तक किया भगवान शिव का अभिषेक

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )