वसीम रिजवी ने बनाई ‘राम मंदिर’ पर फिल्म, Ram JanmaBhoomi का जल्द आएगा ट्रेलर

अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैय्यद वसीम रिजवी ने अयोध्‍या में राम मंदिर पर एक फिल्म बनाई है. जिसका वो सोमवार को ट्रेलर रिलीज करने जा रहे है. फ़िल्म का पोस्टर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पोस्टर के मुताबिक  फिल्म का नाम ‘राम जन्मभूमि’ है, वसीम रिजवी ने फिल्म लिखी है तथा इसे प्रोड्यूस भी रिजवी खुद कर रहे हैं. जानकारों के मुताबिक़ फिल्म कई दृश्य विवाद को हवा दे सकते हैं.

 

Also Read: भीमा-कोरेगांव केस: माओवादियों से संपर्क के आरोप में महाराष्ट्र पुलिस ने वरवर राव को किया गिरफ्तार

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ राम मंदिर पर यह फिल्म जनवरी में रिलीज होगी. सोमवार को मूवी ट्रेलर के रिलीज होने के वक्त फिल्म के डायरेक्टर और दूसरे प्रोड्यूसर भी मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि फिल्‍म में कारसेवकों पर गोली चलाने और विवादित ढांचा विध्वंस से जुड़े सीन भी होंगे.

 

Also Read: सुप्रीम कोर्ट में तारीख मिले तो 10 दिन में जीत जाएंगे राम मंदिर का मुकदमा: सुब्रमण्यम स्वामी

 

बता दें कि वसीम रिजवी लगातार इस बात की मुहिम चला रहे हैं कि अयोध्या में विवादित जगह पर राम मंदिर बनना चाहिए मस्जिद को वहां से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना चाहिए. वह दूसरी जगह लखनऊ भी हो सकती. शिया वक्फ बोर्ड कह चुका है कि इसके लिए पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद में घंटा घर के सामने शिया वक्फ बोर्ड की जमीन है, जिस पर मस्जिद बनाई जाए और इसका नाम इसका नाम किसी मुस्लिम राजा या शासक के नाम पर न होकर ‘मस्जिद-ए-अमन’ रखी जाए.

 

Also Read: ताजमहल को गंगा जल से शुद्ध करके महिलाओं ने की आरती, वीडियो वायरल

 

इससे पहले रिजवी रिजवी कह चुके हैं कि विवादित जमीन पर भगवान श्रीराम का मंदिर बने ताकि हिन्दू और मुसलमानों के बीच का विवाद हमेशा के लिए खत्म हो और देश में अमन कायम हो सके.

 

Also Read: भाजपा के बाद अब RSS राम मंदिर के लिए निकालेगा बाइक रैली, रामधुन की कॉलर ट्यून से बनाएगा पक्ष में माहौल

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )