भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, तीसरे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा की हो सकती है वापसी

फ्लॉप बल्लेबाजी की वजह से पिछला टेस्ट मैच हार चुकी भारतीय टीम ने सीरीज में अपनी बढ़त खो दी है और अब सीरीज 1.1 की बराबरी पर गया है, ऐसे में तीसरा मैच काफी अहम् हो चुका है. भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कंधे की चोट से जूझ रहे भारत के स्टार खिलाड़ी स्पिनर रवींद्र जडेजा फिट हो हो गए हैं, और खबरों की माने तो तीसरे टेस्ट मैच में उनकी वापसी तय है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (बीसीसीआई) ने रविवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा है की, जडेजा अब फिट है और वो तीसरे टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्ध हैं.

 

Also Read: भारत से छिन सकती है 2023 विश्व कप की मेजबानी, पढ़ें पूरी खबर

गौरतलब है की जडेजा को वर्ष वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान कंधे में चोट लग गई थी. जिसके बाद उन्हें इंजेक्शन लेने की सलाह दी गई थी. इंजेक्शन लेने के बाद जडेजा अच्छा महसूस करने लगे थे. उन्होंने 12 से 15 नवंबर तक रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए मैच भी खेला था. रणजी ट्रॉफी में खेलने के बाद बीसीसीआई ने उन्हें फिट करार दिया था और फिर उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए चुना गया था.

 

Also Read: IPL के पहले शतकवीर आईपीएल 12 में रहे अनसोल्ड, ले सकते है संन्यास

बोर्ड ने कहा कि सिडनी में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच के दौरान जडेजा ने फिर से कंधे में चोट की शिकायत की थी. इसके बाद उन्हें फिर से इंजेक्शन दिया गया था और यह उनकी चोट में सुधार के लिए रिहैबिलिटेशन का एक हिस्सा था. बयान के अनुसार, जडेजा के कंधे में सुधार जारी है और अब वह मेलबर्न में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध हैं.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )