पुलवामा अटैक: सीके खन्ना ने की BCCI के प्रमुख से अपील, कहा- शहीदों के परिवारों को कम से कम 5 करोड़ दें

बीते 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद पाकिस्तान को लेकर पूरे देश में गुस्सा, नाराजगी और आक्रोश है. देश में हुई इस भारी परिस्थिति में हर तबके के लोग शहीदों के लिए सहायता राशि जुटा रहे है. रविवार को बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय से अपील की कि पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए भारतीय सैनिकों के परिवारों की मदद के लिए कम से कम 5 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जाएं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि शहीदों के परिवार के बच्चे अगर आवेदन करते हैं तो उनके ‘सहवाग इंटरनेशनल स्कूल’ में उन्हें मुफ्त शिक्षा मुहैया कराई जाएगी. विदर्भ की सीनियर टीम ने भी घोषणा की कि वे अपनी ईरानी कप ट्राफी जीत की पूरी इनामी राशि शहीदों के परिवारों के कल्याण के लिए दान करेंगे.


Also Read: Pulwama Attack: वीरेंद्र सहवाग ने उठाया शहीद जवानों के बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा


सीके खन्ना ने लिखा खत

सीके खन्ना ने सीओए, पदाधिकारियों और राज्य इकाइयों को लिखे पत्र में कहा- ‘हम दुखी हैं और अपने साथी भारतीयों के साथ मिलकर घृणित पुलवामा आतंकी हमले की निंदा करते हैं. शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है’. बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष ने लिखा- ‘मैं प्रशासकों की समिति से आग्रह करता हूं कि बीसीसीआई को उपयुक्त सरकारी एजेंसियों के जरिये शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए कम से कम 5 करोड़ रुपये का योगदान देना चाहिए’.



Also Read: Pulwama Terror Attack: शिखर धवन ने इमोशनल VIDEO शेयर करके लिखा जवानों के लिए ये भावुक संदेश


आईपीएल के पहले मैच में होगा 2 मिनट का मौन

सीके खन्ना ने साथ ही राज्य संघों और आईपीएल फ्रेंचाइजियों से भी अपील की कि वे इसमें खुले दिल से योगदान दें. उन्होंने कहा- ‘मैं राज्य संघों और संबंधित इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी मालिकों से भी आग्रह करूंगा कि वे इस नेक काम में योगदान दें’. खन्ना ने साथ ही आग्रह किया कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच श्रृंखला के पहले मैच और आईपीएल के पहले मैच से पूर्व शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा जाए.


Also Read: पुलवामा हमले के बाद गृह मंत्रालय का बड़ा कदम, 5 अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा सहित सरकारी सुविधाएं भी छीनी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )