Video: मैच ख़त्म होने के बाद चहल, दीपक चाहर से बोले- ‘बड़े बेशर्म आदमी हो यार तुम’

स्पोर्ट्स: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में इंडिया ने टी20 सीरीज जीत कर इतिहास रच दिया. 1-1 की बराबरी के बाद टीम इंडिया ने नागपुर में हुए आखिरी टी20 मैच में रोमांचक जीत दर्ज की जिसमें टीम के पेसर दीपक चाहर ने शानदार प्रदर्शन किया. दीपक ने मैच में हैट्रिक लेने के साथ ही अपने चार ओवर में केवल 7 रन देकर छह विकेट लिए जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. मैच के बाद टीम इंडिया में जश्न का माहौल था. वहीं चहल ने दीपक चाहर से अपने चहल टीवी के तहत मजेदार बातचीत की.


इस मैच में श्रीलंका के अंजता मेंडिस ने दीपका का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मेंडिस ने दो बार 6-6 विकेट लिए हैं, इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने भी एक टी20 मैच में छह विकेट लिए. लेकिन अब तक सबसे आगे मेंडिस थे. उनसे पीछे चहल थे जिन्होंने 16 रन देकर छह विकेट लिए थे. वहीं मेंडिस ने 8 रन देकर छह विकेट लिए. अब दीपक 7 रन देकर छह विकेट के साथ टॉप पर आ गए हैं. दीपक ने चहल का भारतीय रिकॉर्ड भी तोड़ा.


Image result for indian cricketer chahal


मैच के बाद चहल ने दीपक को बधाई देते हुए बताया कि आपने मेरा रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले कि दीपक कुछ कह पाते चहल ने फौरन उनसे पूछ लिया, “बड़े बेशर्म आदमी हो यार तुम.”


यहां दीपक और चहल के साथ श्रेयस अय्यर भी खड़े थे. वे भी फौरन इस बातचीत में कूदे और कहा कि दीपक के छह विकेट के लिए उन्हें भी श्रेय मिलना चाहिए क्योंकि दीपक को एक विकेट उनकी वजह से भी मिला है. अय्यर ने मुस्तफिजुर रहमान का कैच दीपक की ही गेंद पर लपका था जो बांग्लादेश की पारी की 9वां विकेट था. इसके बाद दीपक ने अमिनुल इस्लाम को बोल्ड कर अपनी हैट्रिक पूरी करने के साथ टीम इंडिया की जीत पूरी की.


इंडिया टीम की धुआंधार पारी से पूरा माहौल ख़ुशी का बना हुआ था. यह टीम इंडिया की बड़ी जीत थी जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया था. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने जहां फिफ्टी लगाई, वहीं दीपक ने छह विकेट और शिवम दुबे ने तीन विकेट लिए.


Also Read: रणवीर सिंह ने कपिल देव के पोज़ में शेयर किया नटराज शॉट, ’83’ के लिए बदला पूरा लुक


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )