IPL: वानखेड़े में रोहित की रफ्तार को लगाम देगा धोनी का ये ‘हथियार’

बुधवार को आईपीएल (IPL) की 2 सबसे बड़ी टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला मुंबई के होमग्राउंड वानखेड़े पर खेला जाएगा. यह मैदान मुंबई इंडियंस के कैप्टन रोहित शर्मा के लिए काफी लकी रहा है. इस मैदान में उनके बल्ले से जमकर रन बरसे हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी रोहित रिकॉर्ड शानदार है. चेन्नई के खिलाफ उन्होंने अब तक 23 मैच खेले हैं और 606 रन बनाए हैं. विराट कोहली के बाद वह आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज है. वहीं मुंबई की टीम की ओर से वह चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है. ऐसे में बुधवार को वानखेड़े में हिटमैन का शो देखने को मिल सकता है.


Also Read: VIDEO: क्या हुआ जब सुरेश रैना ने खुलेआम ग्राऊंड में ही कर दिया रवींद्र जडेजा को Kiss


रोहित को CSK से सावधान रहने की जरूरत

चेन्नई सुपर किंग्स के पास एक हथियार है, जिससे रोहित को सावधान रहने की जरूरत है. यहां हम बात कर रहे हैं CSK के दीपक चाहर की. अब तक खेले गए तीनों मैचों में चाहर का रिकॉर्ड कमाल का है. चाहर को तीनों मैचों में अपने कोटा के चारों ओवर फेकने को मिले. इस सीजन में 72 गेंदों में से उनकी 39 गेंदें डॉट बॉल है. CSK को इन तीनों ही मैचों में जीत हासिल हुई है. धोनी, रोहित के खिलाफ चाहर को लेकर प्लान तैयार कर रहे है होंगे. रोहित के रफ्तार को लगाम देने में दीपक चाहर धोनी के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.


Also Read: लोकसभा चुनाव की तैयारी में सचिन तेंदुलकर, इस पार्टी से उतर सकते हैं मैदान में


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )