ICC Cricket World Cup 2019: भारत की दावेदारी को लेकर राहुल द्रविड़ ने कही यह बड़ी बात

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने इस साल इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी विश्व कप पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, इस विश्व कप में भारत सबसे प्रबल दावेदार है. द्रविण ने कहा हालही में भारत ने विदेशी धरती पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जिसका फायदा भारत को आने वाले विश्व कप में होगा. गौरतलब है कि, भारत ने हालही में, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी सरजमीं पर सीरीज जीत इतिहास रचा है.


Also Read: चौथे वनडे में करारी हार के बाद छलका कप्तान रोहित का दर्द,बोले- ‘ऐसी चीज हुई जिसकी उम्मीद नहीं की थी’


मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में द्रविण ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारतीय टीम इस समय शानदार क्रिकेट खेल रही है और वह विश्व कप में प्रबल दावेदार के रूप में जाएगी. उम्मीद है कि हम अगले कुछ महीनों में और आगे बढ़ेंगे.’ राहुल द्रविड़ पिछली बार 1999 में इंग्लैंड में हुए 50 ओवरों के विश्व कप में टॉप स्कोरर रहे थे, तब उन्होंने 461 रन बनाए थे. पिछला साल भारतीय टीम के लिए अच्छा रहा था. उसने ना केवल ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीती बल्कि एशिया कप जीतनें में भी सफल रहा. उसकी विश्व कप ईयर 2019 में भी शुरुआत अच्छी रही. भारत ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को हराया और वो प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अच्छी तैयारियों के साथ जाएगा.


Also Read: 14 साल के क्रिकेटर पर लगा है 3 साल का प्रतिबंध, पिता ने क्रिकेट एसोसिएशन की यह अपील


इंडिया-ए और भारत की अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि इंग्लैंड में पिच बल्लेबाजों की मददगार हैं और इसलिए टूर्नामेंट में हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है. दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘इंग्लैंड में विकेट सपाट रहेंगी और मुझे विश्व कप में हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद है. जब हम इंडिया-ए टीम के साथ इंग्लैंड में थे तब नियमित तौर पर स्कोर 300 के ऊपर जा रहा था.’


1999 विश्व कप की तुलना में इसबार बनेंगे ज्यादा रन

राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘1999 विश्व कप की तुलना में इस बार इंग्लैंड में ज्यादा रन बनेंगे, जब हमने सफेद ड्यूक गेंदों का इस्तेमाल किया था. सफेद कुकाबुरा की दो नई गेंदें, फील्डिंग नियमों में परिवर्तन इस बार हैं जो पहले 1999 में नहीं थे. इसलिए आप दो विश्व कप की तुलना नहीं कर सकते.’


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )