न्यूजीलैंड ने भारत को 4 रनों से हराया, 2-1 से जीती टी-20 सीरीज

न्यूजीलैंड देश के हेमिल्टन शहर में खेला गया टी-20 सीरीज का तीसरा और फाइनल मुकाबला आज भारत हार गया. कांटे की टक्कर में भारत को मात्र 4 रनों से हराते ही न्यूजीलैंड ने टी-20 मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 213 रनों का लक्ष्य रखा. न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन ही बना सकी.


Also Read: IND vs NZ: किवी समर्थकों ने अपने ही देश के खिलाड़ी को दिखाया #MeToo का पोस्‍टर, बोले ‘नो मीन्‍स नो’


आखिरी ओवर में कम बने रन

मैच के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर दिनेश कार्तिक ने बाउंड्री के पास गेंद मारकर 2 रन बटोरे, लेकिन अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना. ओवर की तीसरी गेंद पर भी कोई रन नहीं बन पाया. इस तरह अब भारत को 3 गेंदों में 14 रनों की जरूरत थी. चौथी गेंद में कार्तिक 1 ही रन बना पाए. इस तरह आखिरी 2 गेंदों में अब 13 रन चाहिए थे. मगर पांचवीं गेंद पर क्रुणाल पांड्या एक ही रन बना सके और छठी गेंद वाइड हुई. इसके बाद फेंकी गई अगली और आखिरी बॉल पर दिनेश कार्तिक ने छक्का मारा. इस तरह भारत आखिरी ओवर में केवल 11 रन बना सका और 4 रनों से मैच हार गया.


Also Read: Ind Vs Nz: टीम इंडिया ने लिया हार का बदला, दूसरे टी-20 में दी न्यूजीलैंड को दी 7 विकटों से मात


भारत ने न्यूजीलैंड को दी थी 4-1 से मात

मैच के अंत में भारतीय बल्लेबाजों को 16 रन की दरकार थी. मगर नाबाद लौटे दिनेश कार्तिक (33) और क्रुणाल पांड्या (26) अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. वैसे एक समय भारत के हाथ से मैच फिसलता हुआ नजर आ रहा था. भारत को जीत के लिए आखिरी 4 ओवर में 58 रन की जरूरत थी. मगर भारतीय खिलाड़ियों ने आखिरी तक हिम्मत नहीं हारी. इसके पहले भारत ने न्यूजीलैंड को 5 मैच की वन-डे सीरीज में 4-1 से मात दी थी.


Image result for ind vs nz t20 hamilton

Also Read: BJP से राजनीति में ओपनिंग की तैयारी में वीरेंद्र सहवाग, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )