भारतीय तीरंदाजी टीम का वर्ल्ड कप में खेलने का सपना टूटा, फ्लाइट की बुकिंग में हुई बड़ी लापरवाही

कोलंबिया के मैडलिन शहर में तीरंदाजी का वर्ल्ड कप 23 अप्रैल से आयोजित है. भारतीय टीम दिल्ली एयरपोर्ट से पुणे कैंप लौट गई. क्योंकि दिल्ली से एमस्टर्डम की उनकी फ्लाइट 3 घंटे देरी से थी और अगर इसे पकड़ते तो कोलंबिया की राजधानी बोगोटा के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट छूट जाती. आर्चेरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (AAI) ने पूरा ट्रिप कैंसल कर दिया. उसके बाद कोच पूर्णिमा महतो, तीरंदाज दीपिका कुमारी, अतानु दास समेत 23 तीरंदाजों के दल को दिल्ली से पुणे कैंप वापस लौटना पड़ा.


Also Read: भाजपा ने पेंशन छीन ली, एंबुलेंस और UP 100 बर्बाद कर दी, अब अस्पताल की बारी: अखिलेश


दरअसल, 23 तीरंदाजों के दल को शनिवार की सुबह एमस्टर्डम होते हुए कोलंबिया की राजधानी बोगोटा जाना था लेकिन जब भारतीय तीरंदाजी टीम एयरपोर्ट पहुंची तो पता चला कि दिल्ली से एमस्टर्डम की फ्लाइट लगभग तीन घंटे लेट है. अगर ये टीम फ्लाइट पकड़ भी लेती तो कोलंबिया के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट छूट जाती. इसलिए आर्चेरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने पूरे ट्रिप को ही कैंसल कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया से स्वीकृति मिलने में काफी देर हुई. जिसके कारण फ्लाइट की बुकिंग भी देर से की गई. इसका खामियाजा खिलाड़ियों को भुगतना पड़ा.


Also Read: Video: आजम ने बोला था नचनिया तो बेटे ने कहा ‘अनारकली’, जया पर की अमर्यादित टिप्पणी


बता दें कि कोलंबिया में वर्ल्ड कप में भाग नहीं ले पाने की वजह से भारतीय खिलाड़ियों के हाथ से जून में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले 36 देशों के 200 तीरंदाजों के बीच अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका हाथ से निकल गया. नीदरलैंड्स के इस वर्ल्ड चैंपियनशिप से पुरुष और महिला कैटिगरी में 8-8 टीम टोक्यो 2020 ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई करेगी.


Also Read: मध्यप्रदेश: बीजेपी नेता के विवादित बोल- राहुल गांधी ऐसी मशीन लाएंगे जिसमें आदमी डालो तो औरत निकलेगी


जानकारी के मुताबिक विमानों के पाकिस्तान के ऊपर से उड़ने पर बैन की वजह से किसी भी हालत में एमस्टर्डम पहुंचने में खिलाड़ियों को देर ही होती और कनेक्टिंग फ्लाइट नहीं ही पकड़ पाते. यही वजह है कि ट्रिप कैंसल करने के अलावा कोई चारा नहीं था. इस घटना की पुष्टि भारतीय तीरंदाजी टीम की कोच पूर्णिमा महतो ने की है. उन्होंने फोन पर बताया कि फ्लाइट लेट होने की वजह से वे टीम को लेकर वापस पुणे कैंप पहुंच गई हैं.


उड़ान में देरी के बाद विशà¥à¤µ कप छोड़ने को मजबूर हà¥à¤ˆ भारतीय तीरंदाज टीम

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )