टीम इंडिया के आर्मी कैप पहनने पर बौखलाया पाकिस्तान, ICC को लिखा पत्र

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारतीय क्रिकेट टीम की मिलिट्री कैप पहनने पर सख्त आलोचना करते हुए आईसीसी को तीखे शब्दों में पत्र लिखा है. उन्होंने कहा, ‘यह दूसरी बार है जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने क्रिकेट को राजनीति के लिए यूज किया है.’



कुरैशी से पहले पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने भी आईसीसी से रांची में ऑस्ट्रेलिया के साथ तीसरे वनडे मैच में आर्मी कैप पहनने के मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. चौधरी ने भारतीय टीम पर खेल का ‘राजनीतिकरण’ करने का भी आरोप लगाया. चौधरी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “यह सिर्फ क्रिकेट नहीं है.’


Also Read: VIDEO: भज्जी ने धोनी का वीडियो अपलोड करके दी सबको ये चेतावनी


खेल का राजनीतिकरण भारतीय टीम


मीडिया को दिए इंटरव्यू में चौधरी ने कहा, ‘कैप पहनकर भारतीय टीम ने इस खेल का राजनीतिकरण किया है.’उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से आईसीसी के समक्ष भारत के खिलाफ औपचारिक विरोध दर्ज कराने का भी अनुरोध किया. चौधरी ने कहा, ‘अगर भारतीय टीम कैप पहनना बंद नहीं करती है तो पाकिस्तान टीम को भी काली पट्टी बांधकर खेलना चाहिए.’


Also Read: IND VS AUS: चौथे वनडे में मिली हार पर कोहली ने लगाई पंत को लताड़, डीआरएस पर उठाए सवाल


6 महीने पहले बनाया था प्लान


बता दें की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय टीम मैदान पर आर्मी कैप पहनकर उतरी थी. इसपर BCCI कहना था भारतीय सेना के पराक्रम, बलिदान और साहस का सम्मान करते हुए हमने यह कदम उठाया है. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के ‘पिंक टेस्ट’ और साउथ अफ्रीका के ‘पिंक वनडे’ के तर्ज पर अब टीम इंडिया हर साल एक मैच इस टोपी के साथ खेला करेगी.


कप्तान विराट कोहली ने बताया था कि टीम इस मैच की फीस नैशनल डिफेंस फंड में जमा करेगी जिससे शहीदों के परिवार की मदद की जा सके. उन्होंने लोगों से भी शहीदों के परिवार की मदद करने की अपील की. सूत्रों के अनुसार धोनी और कोहली खुद ब्रैंड नाइकी के साथ मिलकर इसपर पिछले 6 महीने से काम कर रहे थे.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )