HappyBirthdayViratKohli: जानिए भारतीय कप्तान से जुड़े कुछ अनसुने किस्से, दूसरे नाम से लेकर पिता तक का लगाव

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत फिलहाल क्रिकेट से दूर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ भूटान (Bhutan) में अपना जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं. अपने जन्मदिन के खास मौके पर विराट अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ एक छोटे से वेकेशन पर निकले हैं. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का दूसरा नाम ‘चीकू’ है ये तो हम सब जानते हैं, लेकिन इसके पीछे जो कहानी है वो शायद ही हममें से किसी को पता हो.



जानें विराट का नाम ‘चीकू’ कैसे पड़ा…

एक खेल पत्रकार विजय लोकपल्ली की किताब ‘ड्रिवन’ में इस घटना का जिक्र किया गया है. विराट को भले ही लगता हो कि नाम में क्या रखा है, लेकिन दूसरों को शायद ऐसा नहीं लगता. युवराज सिंह ने अपनी किताब टेस्ट ऑफ माय लाइफ में लिखा था कि उन्हें लगता था कि विराट कोहली को ‘चीकू’ निकनेम मशहूर कॉमिक किताब चंपक से मिला जिसमें इस नाम का एक चरित्र है. भारतीय टेस्ट कप्तान ने हालांकि इसका खुलासा किया कि उन्हें यह निकनेम फल से मिला है. ड्रिवन किताब के मुताबिक ‘दिल्ली की टीम मुंबई में रणजी मैच खेल रही थी. विराट ने उस समय तक कुल 10 फर्स्ट क्लास मैच भी नहीं खेले थे. वह उस टीम में थे जिसमें वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, रजत भाटिया और मिथुन मन्हास शामिल थे. उनके साथ ड्रेसिंग रूम में रहकर वह काफी खुश थे. एक शाम को वह बाल कटाकर होटल लौटा. उसने पास ही में नया हेयर सैलून देखा और वहां से बाल कटाकर नए लुक में आया. उसने पूछा कि यह कैसा लग रहा है तो सहायक कोच अजित चौधरी ने कहा कि तुम चीकू लग रहे हो.’ तभी से उनका नाम चीकू पड़ गया और उन्हें बुरा भी नहीं लगता.


Image result for happy birthday virat kohli

जब अपनी टीम की खातिर पिता के अंतिम संस्कार में नहीं गए थे विराट…

आपको बता दें कि कोहली ने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच 18 नवंबर 2006 में कर्नाटक के खिलाफ खेला था. 18 साल के विराट ने उस मैच में कुछ ऐसा कर दिखाया जिसने उसकी अपनी ही टीम नहीं बल्कि विरोधियों को भी चौंका दिया. मैच शुरू होने के दूसरे दिन ही विराट कोहली के पिता प्रेम कोहली का निधन हो गया था. मैच के दूसरे दिन विराट 40 रन बनाकर नाबाद थे और टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था. उसी समय दिल्ली टीम के कोच चेतन चौहान को इसकी सूचना दी गई. कोच ने भी विराट को इस दु:खद समाचार से अवगत कराया. मैच के तीसरे दिन विराट साहसिक कदम उठाते हुए अपने पिता का अंतिम संस्कार करने की बजाय दिल्ली को हार से बचाने के लिए मैदान में उतर गए. कोहली ने उस पारी में 90 रन बनाए थे और आउट होने के बाद अपने पिता की अंतिम यात्रा में शामिल हुए.


पढ़ें 15 साल के चीकू को लिखा गया इमोशनल लेटर…

आज विराट कोहली 31 साल के हो गए हैं, लेकिन उन्होंने 15 साल के चीकू को एक दिल छू लेने वाला खत लिखा है. उन्होंने इस खत में 15 साल के विराट कोहली के सफर और उन्हें जिंदगी में मिली सीखों के आधार पर लिखा है. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में क्या सीखा है. विराट कोहली ने इसे अपना बेस्ट खत बताया है. विराट कोहली का यह लेटर काफी इमोशनल और इंस्पायरिंग है. उन्होंने लिखा…


हाय चीकू, सबसे पहले तुम्हें जन्मदिन की बधाई. मैं जानता हूं कि मेरे भविष्य को लेकर आपके मन में मेरे लिए बहुत सारे सवाल होंगे. मुझे माफ करना, लेकिन मैं बहुत सारे सवालों का जवाब नहीं दे पाऊंगा. क्योंकि मैं नहीं जानता कि आगे कौन से प्यारे सरप्राइज हैं. हर चैलेंज रोमांचक होता है और हर निशाना सीखने का अवसर देती है. आपको आज इस बात का अहसास नहीं होगा, लेकिन यह सफर से ज्यादा मंजिल पर जाने के बारे में है. और यह सफर है- सुपर. जो मैं आपको बताऊंगा वह यह है कि जिंदगी ने विराट के लिए क्या बड़ी चीजें संजोकर रखी थी. लेकिन आपको उसके लिए सफर में आने वाले हर अवसर के लिए तैयार रहना होगा. जब वह अवसर आए तो उसे छीन लेना होगा. कभी भी किसी भी चीज को हल्के में मत लेना. तुम फेल होगे. हर कोई होता है. लेकिन खुद से वादा करो कि तुम आगे बढ़ना कभी नहीं छोड़ोगे और अगर तुम नहीं हासिल कर पाते हो तो दोबारा कोशिश करो.


तुम्हें बहुत से लोग प्यार करेंगे और बहुत से लोग तुम्हें नापसंद भी करेंगे. इनमें से कुछ ऐसे भी होंगे, जो तुम्हें जानते तक नहीं होंगे. उनकी चिंता मत करना. सिर्फ खुद पर विश्वास रखना. मैं जानता हूं कि आज तुम उन जूतों के बारे में सोच रहे हो, जो पापा ने तुम्हें गिफ्ट नहीं किए. यह जूते कोई मायने नहीं रखते, उस हग के सामने जो तुम्हें सुबह मिला है और वह मजाक, जो उन्होंने तुम्हारे कद को लेकर किया है. इन लम्हों को संजोना चाहिए. मुझे पता है कई बार वह सख्त नजर आते हैं, लेकिन वह सिर्फ इसलिए क्योंकि वह तुमसे बेस्ट चाहते हैं. तुम्हें लगता है कि तुम्हारे पेरेंट्स कई बार हमें समझ नहीं पाते लेकिन याद रखो- सिर्फ हमारा परिवार ही हमें बिना किसी शर्त के प्यार करता है. तुम भी उन्हें प्यार करो. उनका आदर करो और जितना वक्त उनके साथ बिता सकते हो, बिताओ.


पापा को कहो कि तुम उन्हें प्यार करते हो. बहुत प्यार करते हो आज ही उन्हें बताओ, उन्हें कल बताओ, उन्हें अक्सर यह बताओ. अंत में सिर्फ अपने दिल की सुनो. अपने सपनों के पीछे भागो. दयालु बनो और बता दो कि बड़े सपने किस तरह बदलाव लाते हैं. जैसे हो वैसे रहो और उन पराठों को खाओ! आने वाले कुछ सालों में वह लग्जरी बन जाएंगे. हर दिन सुपर बनो! विराट…



Also Read: बॉल टेंपरिंग का दोषी पाया गया ‘पाकिस्तान का विराट कोहली’, घरेलू टूर्नामेंट में ही किया ये कारनामा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )