NZ Vs IND: इंडिया ने पूरा किया #10Year Challenge, तीसरा वन-डे जीत सीरीज में बनाई 3.0 की अजय बढ़त

जबरदस्त फॉर्म में चल रही भारतीय क्रिकेट टीम ने माउंट मॉनगनुई में खेले गए तीसरे वन-डे में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराते हुए सीरीज में 3.0 की अजय बढ़त हासिल कर ली है. मेजबान टीम को एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों ने पूरे पचास ओवर खेलने नहीं दिया, और पूरी न्यूजीलैंड टीम को 243 रन का स्कोर समेट दिया. जवाब दुनिया की नंबर वन बल्लेबाजी क्रम माने जानी वाली भारतीय टीम ने यह लक्ष्य बड़ी आसानी से 43 ओवर्स में ही 3 विकेट खोते हुए हासिल कर लिया. इस मैच में टीम इंडिया की ओर से उपकप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 62 तो कप्तान विराट कोहली ने 60 रन बनाए. अंबाती रायुडू 40* तो दिनेश कार्तिक 38* रन बनाकर नाबाद लौटे. गौरतलब है कि, भारत ने दूसरी बार न्यूजीलैंड में द्विपक्षीय वन-डे सीरीज जीती, इससे पहले भारत ने एकमात्र बार 2008-09 में सीरीज जीती थी.


Also Read: Hardik Pandya Controversy: करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, कहा-कई रातें हमने बिना सोए गुजारी


सस्ते में निपटे धवन


लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका 8.2 ओवर में 39 रन पर शिखर धवन के रूप में लगा. हालांकि, शिखर ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई, मगर एक बार फिर वो अपनी पारी को लंबा नहीं खीच पाए. शिखर ने 27 गेंदों में चार चौको की मदद से 28 रनो की धुआंधार पारी खेली. ट्रेंट बोल्ट ने शिखर धवन को आउट करके अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई.


चमकी रोहित-विराट की जोड़ी


विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी ने एक बार फिर कमाल करते हुए दूसरे विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी की. इस दौरान दोनों ने अपने-अपने अर्थशतक भी पूरे किए. रोहित ने जहां 63 गेंद में 39वीं वन-डे फिप्टी जमाई तो विराट ने अपना 49वां अर्धशतक बनाने के लिए 59 गेंद लिए. आउट होने से पहले रोहित शर्मा ने 77 गेंदों में 62 रन (3 चौके, 2 छक्के) की पारी खेली. बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वे मिचेल सैंटनर की गेंद पर स्टंपिंग हुए. दो ओवर बाद विराट कोहली भी आउट हो गए. उन्होंने ट्रैंट बोल्ट की एक लेंथ बॉल को एकस्ट्रा कवर के ऊपर से खेलने की कोशिश में कोहली का कैच जबरदस्त कैच निकोलस ने पकड़ा. कप्तान कोहली ने 74 गेंदों में 60 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और एक छक्का भी निकला.


Also Read: गेंदबाज अंबाती रायडू International Match में नहीं कर पाएंगे गेंदबाजी, ICC ने लगाया Ban


दिनेश कार्तिक-अंबाती रायुडू ने ठोकी ताबूत में अंतिम कील


कोहली और रोहित के विकेट गिर जाने के बाद रायडू (42 गेंदों पर 40रन) और दिनेश कार्तिक (38 गेंदों पर 38रन) ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और मैच को संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 77 रन की नाबाद साझेदारी की. दोनों ने 5-5 चौके और 1-1 छक्का भी जमाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई मेजबान टीम की तरफ से अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर की संघर्षमयी 93 रन की पारी की बदौलत भारत के सामने 244 रन का लक्ष्य रखा था. रॉस टेलर के अलावा टॉम लैथम ने 51 रन की पारी खेली. दोनों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर समय गुजारने के मूड में नहीं दिखा.


Also Read: पहली मुलाकात में रोहित शर्मा ने अकेले ले जाकर किया था किस: सोफिया हयात


हार्दिक पांड्या ने की जबरदस्त वापसी


मैदान के बाहर काफी विवादों का सामना करने के बाद टीम में वापस लौटे हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाए. साथ ही पांड्या ने मैच में एक जबर्दस्त कैच पकड़ा जिसके बाद उनकी क़ाफी तारीफ़ हो रही है. साथ ही इस मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को तीन विकेट और युजवेंद्र चहल को एक विकेट मिला. वहीं भुवनेश्वर कुमार के खाते में भी दो विकेट आया.


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )