कंगाल हुआ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, एक बर्गर के रेट से भी सस्ता है मैच का टिकट

इन दिनों पाकिस्तान (Pakistan) के हालात बद से बदतर हुए जा रहे है. आर्थिक तंगी से गुजर रहा पाकिस्तान दिन-ब-दिन कर्ज के बोझ के तले दबता जा रहा है. क्रिकेट के मैदान पर तो पाकिस्तान का हाल और भी ज्यादा खस्ता है. आतंकियों के डर से कोई टीम वहां खेलने को तैयार नहीं है. नतीजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) लगातार गरीब होता जा रहा है. 10 साल बाद वहां कोई टेस्ट मैच होने वाला है. लिहाजा दर्शकों को किसी तरह स्टेडियम में लाने के लिए पाकिस्तान बेहद सस्ते टिकट बेचने की तैयारी में है. पाक होने वाले टेस्ट मैचों के टिकट की कीमत एक बर्गर के रेट से भी सस्ता है.


Also Read: सौरव गांगुली ने अपनी बेटी को कहा जिद्दी तो सना ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर सन्न रह गए BCCI अध्यक्ष


‘जियो टीवी’ के अनुसार अगले महीने पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले टेस्ट के लिए पीसीबी सिर्फ 100 रुपये में टिकट बेचने की तैयारी में है. पाकिस्तान का 100 रुपये भारत के 46 रुपये के बराबर है. इतना ही नहीं मैच के लिए सबसे महंगा टिकट सिर्फ 500 रुपये का होगा. यानी भारतीय रुपये में इसकी कीमत होगी सिर्फ 230 रुपये. जबकि भारत में टेस्ट मैच की टिकट किसी भी सेंटर पर कम से कम 400-500 रुपये होती है. 10 साल के बाद पाकिस्तान में कोई टेस्ट मैच होने वाले है. साल 2009 में वहां श्रीलंकाई टीम पर हमले के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं हुआ है. श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दिसंबर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ होने वाली है.


कंगाल पाकिस्तान में क्रिकेट का टिकट भी हुआ 'गरीब', सिर्फ 46 रुपये में देख सकते हैं मैच

Also Read: पाकिस्तान क्रिकेट का एक और फर्जीवाड़ा आया दुनिया के सामने, पिछले 3 सालों से नहीं बढ़ रही इस युवा खिलाड़ी की उम्र, जानें क्या है माजरा


बता दें पाकिस्तान के लोग पहले से ही महंगाई से परेशान हैं. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को लगता है कि लोग यहां टेस्ट मैच यहां देखने के लिए नहीं आएंगे. लिहाजा स्कूली बच्चों को भी स्टेडियम में फ्री लाने की तैयारी चल रही है. हाल के दिनों में देखा गया है कि पाकिस्तान में पीएसएल और वनडे देखने के लिए लोग भीरी संख्या में पहुंचे हैं, लेकिन टेस्ट मैच को लेकर लोगों में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है.


Also Read: शोएब अख्तर ने विराट कोहली को बताया अपना फेवरेट बॉलर, लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )