Video: पाकिस्तानी टीवी शो पर क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने किया बवाल, हार्दिक पांड्या को कोचिंग देने और महिलाओं से अफेयर पर कहा कुछ ऐसा…

इन दिनों पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के पूर्व खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) चर्चा का विषय बने हुए हैं. वर्ल्ड कप (World Cup) के खत्म होने के बाद अब्दुल इस बात को लेकर चर्चा में थे कि वह भारतीय टीम (Indian Team) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कोचिंग देना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने अपने ट्विटर से ही बीसीसीआई (BCCI) से गुजारिश की थी कि उन्हें हार्दिक को ट्रेनिंग देने का मौका दिया जाए. इसके बाद एक पाकिस्तानी टीवी शो (Pakistani TV Show) बवाल करके अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) दूसरी वजह से फिर चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने यह कह बवाल खड़ा कर दिया कि शादी के बाद भी उनके कुछ महिलाओं के साथ अफेयर थे.



Also Read: वर्ल्ड कप में हार के बाद विराट-अनुष्का घूम रहे हैं लंदन, फैंस बोले- थोड़ी तो शरम कर लेते बेशरम


39 वर्षीय अब्दुल रज्जाक ने एक पाकिस्तानी टीवी शो में बातचीत के दौरान यह चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि शादी के बाद उनके 5-6 महिलाओं से अफेयर थे. इसके साथ ही उन्होंने यह कहा कि उनमें से एक अफेयर करीब डेढ़ साल तक चला था. इस दौरान टीवी शो में जब एंकर ने उनसे पूछा कि कभी आपका ऐसे हालात से सामना हुआ कि आपका किसी पर बहुत महिलाओं पर दिल आया हुआ हो. जवाब में रज्जाक ने कहा कि ‘किसी के साथ भी कोई रिलेशन हुआ है तो इकठ्ठा ही हुआ है’.


Also Read: Video: वर्ल्ड कप फाइनल मैच के दौरान महिला ने उतारे स्टेडियम में कपड़े


एंकर ने अगला सवाल पूछा कि कितनी दफा? तो रज्जाक ने बताया कि 5-6 दफा. साथ ही रज्जाक ने बताया कि इसकी वैलिडिटी भी होती है. यह एक्स्पायर भी हो जाता है. साल के बाद और डेढ़ साल के बाद खत्म भी हो जाता है. उस समय तो बड़ा अच्छा लगता है, लेकिन उसके रिजल्ट जो होते वो अच्छे नहीं आते है. इस पर जब एंकर ने रज्जाक से पूछा कि क्या यह आप शादी से पहले की बात कर रहे हैं? तो उन्होंने कहा कि ये शादी के बाद की बात है. इस पर एंकर ने कहा कि ये तो बड़े छुपे रुस्तम हैं.



Also Read: भारतीय टीम का मजाक उड़ाने पर विवेक ओबेरॉय हुए ट्रोल, फैंस ने दिया करारा जवाब


अब्दुल रज्जाक के इस खुलासे को लोग हार्दिक पांड्या के उस विवाद से जोड़ कर देख रहे हैं जब हार्दिक ने करण जौहर के शो पर लड़कियों के बारे अभद्र टिप्पणी की थी. फैंस ने यह भी कमेंट किया है कि अब पता चला कि रज्जाक आखिर हार्दिक को किस बात की कोचिंग देना चाह रहे थे. बता दें रज्जाक ने साल 1999 से अपना इंटरनेशनल क्रिकेट करियर शुरू किया था और पाकिस्तान के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2013 में खेला था. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 265 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे. अब्दुल रज्जाक को अपने जमाने का बेस्ट ऑलराउंडर माना जाता है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )