कंगारू टीम के लिए पनौती बने शॉन मार्श, जब-जब मारा शतक तब-तब हारी ऑस्ट्रेलिया

कहते है जब किसी टीम का खिलाड़ी अच्छा खेलता है तो जीत पक्की होती है, लेकिन कभी-कभी अच्छा खेलने के कारण टीम हार जाती है. टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ भी यही हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया के लिए जब-जब शॉन मार्श रन बना रहे तब-तब टीम हार रही है. एडिलेड में खेले गए भारत के खिलाफ दूसरे वन-डे में शानदार 131 रन की पारी खेली. इसे पहले सिडनी में हुए पहले मुकाबले में भी उनके बल्ले से 54 रन निकले थे. बावजूद इसके उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए पनौती समझा जा रहा है.


Also Read: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने कहा- पूरा पाकिस्तान ले लो बस धोनी हमको दे दो, जानिए कौन है ये हॉट एक्ट्रेस


इसे इत्तेफाक ही कह सकते है कि, शॉन मार्श अपनी पिछली आठ पारियों में चार शतक जड़ चुके हैं. और हैरान करने वाली यह बात है कि इन चारों ही मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा. इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया के लिए शॉन मार्श का शतक लगाना अशुभ हो रहा है. अब 18 जनवरी को मेलबर्न में होने वाले आखिरी और निर्णायक मुकाबलों में मार्श चाहेंगे कि वे शतक भी लगाए और टीम को जीत भी दिलाए. तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा वा अहम मुकाबला कल खेला जाएगा.


Also Read: Video: चहल ने विराट से पूछा कि क्या आपने कभी सोचा था कि आप ‘चहल टीवी’ पर आएंगे


इत्तेफाक या कहे यह कहे कुछ और?


131 बनाम इंग्लैंड, कार्डिफ (ऑस्ट्रेलिया 38 रन से हारा)
101 बनाम इंग्लैंड, डरहम (ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से हारा)
106 बनाम दक्षिण अफ्रीका, होबार्ट, (ऑस्ट्रेलिया 40 रन से हारा)
131 बनाम भारत, एडिलेड, (ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से हारा)


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )