इस फैक्ट्री के कर्मचारी बनाएंगे ‘सार्वजनिक शौचालय’ के लिए खास ‘पाकिस्तानी फ्लैग’ वाली टाइल्स

आमतौर पर इंसान अपने बाथरूम के लिए अच्छे टाइल्स की इच्छा रखता है. जिससे कि उसका बाथरूम अच्छा लगे और उसी के आधार पर किसी दुकान या फैक्ट्री पर अपने मनचाहे टाइल्स का ऑर्डर देते है. लेकिन, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के विरोध में इस फैक्ट्री के कर्मचारियों ने एक अलग तरह की टाइल्स का उत्पादन किया है. बता दें कि इन टाइल्‍सों का इस्तेमाल घरों में नहीं बल्कि सार्वजनिक शौचालयों में होगा और दूसरी किसी भी जगह से डिमांड आएगी तो उनको भी सार्वजनिक शौचालयों में लगाने के लिए ये टाइल्स मुफ्त में दी जाएंगी. जाने क्या है इन टाइल्स में…


Related image

Also Read: पुलवामा अटैक: भारत से दुश्‍मनी पर ‘लाल’ हुए टमाटर, किसानों ने कहा- भले ही टमाटर सड़ जाएं पर पाकिस्तान नहीं भेजेंगे


फैक्ट्री कर्मचारियों ने किया पाकिस्तान का विरोध

उद्योगपति अजय लोरिया और वेलकम फैक्‍ट्री मालिक जयंतीभाई फुलतरीया ने कहा कि इस सिरामिक फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों का कहना है क‍ि हम पाकिस्तान का विरोध करते हैं और विरोध करते रहेंगे. ये टाइल्‍स जो टॉयलेट में लगाई जाएंगी, यही पाकिस्तान की औकात है. जैसे-जैसे लोगों की डिमांड बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे टाइल्स का उत्पादन बढ़ाया जायेगा. खास बात है कि इन टाइल्‍सों को घरों में इस्‍तेमाल करने के लिए नहीं बल्कि सार्वजनिक शौचालयों में लगाने के लिए मुफ्त में दिया जाएगा. इस फैक्‍ट्री में ‘पाकिस्‍तान मुर्दाबाद’ लिखी और ‘पाकिस्‍तान के झंडे’ वाली टाइल्‍स बनाई जा रही हैं.


Image result for पाकिस्‍तान मुर्दाबाद' की टाइल्‍स

Also Read: शहीद के अंतिम संस्कार में ‘शव दाह स्थल’ पर जूते पहनकर बैठे BJP के मंत्री-नेता-सांसद, जवान के चचेरे भाई के विरोध पर उतारे


देश में लगातार बढ़ रहा है गुस्सा

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तान के विरोध में पूरे देश में आक्रोश और गुस्सा बढ़ रहा है. जहां, देश के लोग अपने-अपने तरीके से विरोध और रैलियां निकाल रहे हैं. वहीं, गुजरात की मोरबी सिरामिक फैक्‍ट्री का विरोध प्रदर्शन सबसे अलग है. इस फैक्‍ट्री में ‘पाकिस्‍तान मुर्दाबाद’ लिखी टाइल्स बनाई जा रही है. फिलहाल मोरबी के सार्वजनिक टॉयलेट में इन टाइल्‍स का इस्‍तेमाल किया जा रहा है. मोरबी के अलावा दूसरी जगह से भी डिमांड आएगी तो उनको भी सार्वजनिक टॉयलेट में लगाने के लिए मुफ्त में टाइल्स दी जाएंगी.


Also Read: मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छिनते ही पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था ने टेके घुटने, बाघा बॉर्डर पर सड़ रहा अरबों का माल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )